आप सभी को पता ही होगा की आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और चौथी  सबसे बड़े स्पोर्ट्स लीग हैं। आईपीएल की शुरूआत 2008 मे हुई थी और वर्ष 2026 मे इसका 19वा संस्करण खेला जाएगा। वर्तमान में अभी कुल 10 टीम है। बड़े से बड़े क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहते है। आइए जानते है आईपीएल की सबसे बेस्ट टीम या बाप टीम कौन है।

आईपीएल का बाप कौन है?

IPL Ka Baap – दोस्तों आईपीएल मे अभी 10 टीमे हैं। आईपीएल का अभी तक कुल 18 संस्करण  खेला जा चुका हैं जिसमें हमें कुल 8 चैम्पीयन्स मिल चुके हैं। यदि पसंद और ब्रांड वैल्यू की बात करे तो IPL का बाप CSK(चेन्नई सुपर किंग्स) है। यदि सफलता की बात करे तो IPL का बाप MI(मुंबई इंडियंस) और CSK दोनों है, वहीं फैन फॉलोविंग की बात करे तो IPL का बाप RCB(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) है।

टीमखिताब (IPL Titles)फाइनल खेलेप्लेऑफ
मुंबई इंडियंस (MI)🏆 5 बार69+
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)🏆 5 बार1012+

आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस

आईपीएल का सबसे सफल टीम MI(मुंबई इंडियंस) हैं इसलिए MI(मुंबई इंडियंस) ही है Baap of IPL. मुंबई ने आईपीएल मे अब तक सबसे ज्यादा  5 बार आईपीएल का खिताब जीता हैं। आईपीएल के बाप मुंबई मैच जीतने के मामले मे भी सबसे आगे हैं। मुंबई ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीते है। इसके अलावा मुंबई का कन्वर्शन रेट भी सबसे ज्यादा हैं यानी जब भी मुंबई प्लेऑफ़ मे जाती हैं फाइनल मे अच्छा करती हैं। हालांकि चेन्नई ने बी 5 खिताब

आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स अपने आप मे नाम नहीं ब्रांड है। चेCSK की ब्रांड वैल्यू 122 मिलियन USD(2000 करोड़ रु.) है। चेन्नई सुपर किंग की मालिकाना कंपनी INDIA CEMENTS है। मजे की बात यह है की CSK की ब्रांड वैल्यू इसके मालिकाना कंपनी INDIA CEMENTS से भी ज्यादा है। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक सबसे ज्यादा प्लेऑफ(11 बार ) और सबसे ज्यादा फाइनल (7 बार) मे पँहुचने वाली टीम है। वहीं चेन्नई सुपर किंग 5 बार फाइनल का ताज अपने नाम कर चुकी है। 

आईपीएल विजेता सूची (2008-2025)

अभी तक आईपीएल के कुल 18 सीजन खेले जा चुके है। सभी सीजन के विजेता कुछ इस प्रकार है –

सीजनसालविजेताउप विजेता 
12008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
22009डेक्कन चार्जर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
32010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
42011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
52012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
62013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
72014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंस एलेवन पंजाब
82015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
92016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
102017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
112018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
122019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
132020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स
142021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
152022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
162023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
172024कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
182025रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपंजाब किंग्स
आईपीएल के सभी विजेता

इसे भी पढे CSK का बाप कौन है

संबंधित FAQ

  1. IPL का बाप कौन है?

    IPL भारत की क्रिकेट बोर्ड BCCI द्वारा संचालित होती है। इसलिए BCCI को आईपीएल का बाप कह सकते है। बीसीसीआई ही आईपीएल को संचालित करती है।

  2. टीमों मे आईपीएल का बाप कौन है?

    टीमों मे सबसे ज्यादा 5 बार खिताब मुंबई इंडियंस(MI) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने जीता इसलिए MI और CSK को आईपीएल का बाप कहा जा सकता है।

  3. मुंबई इंडियंस का बाप कौन है?

    मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी है और इसके कप्तान रोहित शर्मा को MI का बाप कह सकते है।

  4. आईपीएल का किंग कौन है?

    आईपीएल का किंग महेंद्र सिंह धोनी को कहा जा सकता है। इसके अलावा विराट कोहली को भी किंग कोहली कहा जाता है।

Author

  • SOURABH JANGDE

    Sourabh Jangde is a passionate Cricket Expert with 5 years of experience in match analysis, player insights, and cricket trends. Also an SEO specialist, he delivers content that’s both informative and search-friendly.

Leave a Comment