आज का मैच 2025 – आज किसका मैच है कितने बजे?

वर्ष 2025 मे क्रिकेट का शेड्यूल बहुत टाइड है। यदि आप क्रिकेट लवर है तो आपको क्रिकेट मैच का शेड्यूल पता होना चाहिए। आइए इस पोस्ट मे जानते है की क्रिकेट मे आज किसका मैच है कितने बजे 2025.

इस पोस्ट मे हम इंडिया के आज होने वाले टी/वनडे/ टेस्ट मैच के बारे मे सभी जानकारी जैसे तारीख, मैच, समय, स्टेडियम, कप्तान, चैनल, एप, टॉस के बारे मे जानेंगे। आईपीएल, महिला आईपीएल, वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे शृंखलाओ मे होने वाले सभी मैच की जानकारी भी आप इस पोस्ट मे जान सकते है।

आज किसका मैच है कितने बजे 2025

 क्रिकेट में होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा:

मैच की तारीखमंगलवार 9 दिसंबर 2025
आज का मैच (Aaj ka Match)इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (पहला टी20)
कप्तानSA – एडेन मार्करम
IND – सूर्यकुमार यादव
टॉस का समय(IST)शाम 7:00 बजे
कितने बजे से है (IST)शाम 7:30 बजे
कौन से स्टेडियम में खेला जाएगाबाराबाती स्टेडियम, कटक
किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
मैच कैसे देखेजिओ हॉटस्टार
टॉस कौन जीता
कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 या 7:30 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

दक्षिण अफ्रीकाएडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डि जॉर्जी, डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्त्जे।
इंडियाअभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

टीम इंडिया के आने वाले सभी दौरे 2025

क्रिकेट फैंस के लिए वर्ष 2025 का क्रिकेट कैलंडर मजेदार होने वाला है। वर्ष 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप, एशिया कप और महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

भारतीय पुरुष टीम का क्रिकेट शेड्यूल 2025

पुरुष टीम का शेड्यूल 2025माहमैचस्थान
इंग्लैंड का इंडिया दौराजनवरी 2025 –फरवरी 20253 वनडे और 5 टी20इंडिया
ICC चैंपियंस ट्रॉफीफरवरी–मार्च 2025वनडेइंडिया
इंडिया का इंग्लैंड दौराजुलाई-अगस्त 20255 टेस्टइंग्लैंड
एशिया कप 2025सितंबर 2025वनडेUAE
वेस्टइंडीज का इंडिया दौराअक्टूबर 20252 टेस्टइंडिया
इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौराअक्टूबर-नवंबर 20253 वनडे और 5टी20ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका का इंडिया दौरानवंबर 2025 – दिसंबर 20252 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20साउथ अफ्रीका
भारतीय पुरुष टीम शेड्यूल 2025

भारतीय महिला टीम का क्रिकेट शेड्यूल 2025

महिला टीम का शेड्यूल 2025माहमैचस्थान
आयरलैंड का इंडिया दौराजनवरी 20253 वनडेइंडिया
ट्राई सीरीज vs श्री लंका, दक्षिण अफ्रीकाअप्रैल–मई 20254-5 वनडेश्री लंका
इंडिया का इंग्लैंड दौराजुलाई 20255 T20 और 3 वनडेइंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया का इंडिया दौरासितंबर 20253 वनडेइंडिया
ICC महिला वर्ल्ड कप 2025अक्टूबर 2025वनडेइंडिया और श्री लंका
बांग्लादेश W का इंडिया दौरानवंबर 2025 – दिसंबर 20253 वनडे और 3 टी20इंडिया
भारतीय महिला टीम शेड्यूल 2025

इसे भी पढे इंडिया का अगला मैच कब है 2025

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। आज के मैच की ज्यादा जानकारी आप ICC के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Author

  • SOURABH JANGDE

    Sourabh Jangde is a passionate Cricket Expert with 5 years of experience in match analysis, player insights, and cricket trends. Also an SEO specialist, he delivers content that’s both informative and search-friendly.

Leave a Comment